जोधपुर। शहर व आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शास्त्रीनगर थाने में दी रिपोर्ट में एमडीएम अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप कुमार ने पुलिस बताया कि एमडीएम अस्पताल परिसर में खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा ले गए। देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में धनाऊ निवासी इलमूदीन खान ने पुलिस को बताया कि श्याम नगर क्षेत्र में परिचित के यहां गया जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुरा लेगया।
सरकारी नलकूप की केबल चोरी: पीएचईडी कर्मचारी लादूसिंह ने पुलिस को बताया कि 6 मार्च की रात्रि के समय रामदेवनगर आऊ में बने सार्वजनिक नलकूप की केबिल को काटकर अज्ञात चोर चुरा ले गया। भोजासर थाने में दी रिपोर्ट में केशव नगर गोविन्दनगर भोजासर निवासी कैलाश जाट जाट ने पुलिस को बताया कि 6 मार्च की रात्रि के समय मानासर रिडमलसर निवासी कानसिंह और हुक्मसिंह सार्वजनिक नलकूप की केबल को काटकर चुरा ले गए।
2023-03-09