जोधपुर। बनाड़ थाना क्षेत्र में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंडोर के साथ साइबर धोखाधड़ी हो गई। शिक्षा अधिकारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने ठगी की पूरी राशि 6 लाख 19 हजार रुपए रिकवर किए। पुलिस जांच में पता चला कि ट्रांजैक्शन एसबीएम बैंक के एक फ्रॉड अकाउंट के क्रेडिट कार्ड में गया है। पुलिस ने कार्ड होल्ड करवा कर पूरी राशि रिकवर की।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि अति ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंडोर हुकमाराम मेघवाल ने 18 जनवरी को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि उसका खाता एसबीआई शाखा कचहरी में है। उसने खाता के आधार पर अपने मोबाइल नम्बर एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड किया था जो काफी दिनों से खराब होने से काम नही कर रहा था। 18 जनवरी को मोबाइल पर एसबीआई योनो एकाउंट से केवाईसी का मैसेज आया। उसने बताया कि योपो ऐप कई दिनों से बंद होने के कारण उसने इस मैसेज को बैक का ही समझ कर लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर उनके मांगे अनुसार पासवर्ड बता दिया तब उसके खाते से छह लाख उन्नीस हजार रुपए निकल गए। इस पर आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।
पीडित के बैंक खाता से धोखाधडी से ट्रांजैक्शन हुई राशि की जांच करने पर यह ट्रांजैक्शन एसबीएम बैंक के फ्रॉड अकाउंट उत्तर प्रदेश के गौतमबुध नगर निवासी शिवम सिंह के क्रेडिट कार्ड में जमा हुआ है। जिस पर संबधित बैंक अधिकारियों से संपर्क कर पुलिस विभाग के ट्रांजैक्शन को ट्रेस आउट कर फ्रॉड के क्रेडिट कार्ड को फ्रीज कर पूरी राशि 6 लाख 19 हजार रुपए को होल्ड करवा दी। यह राशि न्यायालय आदेश करवाकर संबधित बैंक से पीडि़त के रुपए खाते में रिफंड करवाए।