जैसलमेर । जैसलमेर के सांकड़ा कस्बे में स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सहित 3 लोगों द्वारा 2 करोड़ का घोटाला करने का मामला सामने आने पर सांकड़ा पुलिस ने मिली रिपोर्ट के बाद अभियुक्त शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। गौरलतब हैं आरएमजीबी शाखा सांकड़ा से शाखा प्रबंधक श्रवण चैधरी ने अलग-अलग खातों में 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए है। इस पूरे मामले में बैंक के दो अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि गत दिनांक 20.08.2023 को प्रार्थी बिजेन्द्र ढाका पुत्र रामप्रसाद सहायक बैंक प्रबन्धक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा सांकडा ने पुलिस थाना सांकड़ा पर रिपोर्ट पेश की कि श्रवण राम चैधरी, निवासी नोखा, बीकानेर एवं पृथ्वीसिंह राठौड़ निवासी माधोपुरा, सांकड़ा राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा सांकड़ा में पदस्थापित है। अपने पदस्थापन के दौरान श्रवणराम चैधरी व पृथ्वीसिंह राठौड ने भागीरथ पुत्र भंवराराम, निवासी मेघवालों का वास, राजदल शिव, बाड़मेर के साथ मिलीभगत कर पूर्व सुनियोजित षडयंत्र कर स्वयं अवैध लाभ प्राप्त करने तथा बैंक को हानि पहुँचाने के उद्देश्य से बैंक के विभिन्न ग्राहकों के खातों से सहमति के बिना एवं अनाधिकृत तरीके से राशि निकाल अंतरण कर बैंक व ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी व गबन का कृत्य किया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आदेश कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा द्वारा त्वरित अनुसंधान कर मुल्जिम की सरगर्मी से तलाश कर मुख्य मुल्जिम श्रवणराम पुत्र सहीराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर हाल शाखा प्रबंधक राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा सांकडा को बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिम से पूछताछ व विस्तृत अनुसंधान जारी हैं। बाकी अन्य आरोपियों के संबंध में जांच पड़ताल जारी है।