स्टूडेंट्स ने नर्चरिंग चाइल्डहुल थीम पर मनाया एनुअल डे सेलिब्रेशन,बच्चों ने दिया नेचर को बचाने का संदेश

Share:-

जयपुर: नन्हें कदमों ने थिरकते हुए जब कर कर मैदान फतेह…, मोटिवेशनल सांग पर परफॉर्मेंस दी तो सामने बैठे उनके परेंट्स खुद को रोक नहीं पाए। बच्चों का भविष्य उनके थिरकन में देख वे भी रोमांचित हो उठे। छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने एक उज्ज्वल भारत की तस्वीर बयां की। अवसर रहा जेएलएन मार्ग स्थित सन इंडिया प्री स्कूल की और से शनिवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में मनाए गए 7वें एनुअल डे सेलिब्रेशन का। इसमें करीब 250 स्टूडेंट्स ने ‘नर्चरिंग चाइल्डहुड’ थीम पर परफॉर्म किया। समारोह के चीफ गेस्ट आईपीएस विपिन पांडे रहे। स्कूल की डायरेक्टर अंशिता गुप्ता ने बताया कि समारोह में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से ऑडिटोरियम को रोमांचित करने के साथ-साथ कई तरह के संदेश भी दिए।

सेव एंवायरमेंट ड्रामा में बच्चों ने स्वच्छ भारत का ईरादा कर लिया हमने…, गीत के माध्यम से लोगों को पर्यावरण स्वच्छता का मैसेज दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत 4 डस्टबीन के महत्व को भी समझाया। इसके अलावा स्टूडेंट्स ने अध्यात्म से संबंधित भजनों पर भी परफॉर्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *