सिटी पार्क में टिकट लगने के बावजूद जबरदस्त भीड़: विजिटर्स; बोले- अच्छा कदम, मेंटेनेंस ठीक होगा

Share:-

जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में गुरुवार से आमजन के लिए एंट्री टिकट की व्यवस्था शुरू हो गई। टिकट से एंट्री के बावजूद पार्क में जबरदस्त भीड़ रही। सुबह 9 से शाम करीब 7 बजे तक पहले दिन पार्क में 4200 से ज्यादा लोगों ने टिकट खरीदकर पार्क में एंट्री ली।

भीड़ को देखते हुए हाउसिंग बोर्ड ने इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा शुरू की है। मोबाइल ऐप या क्यूआर कोड को स्कैन करके भी पेमेंट किया जा सकेगा। हाउसिंग बोर्ड के इस फैसले को वहां आने वाले मॉर्निंग वॉकर्स और अन्य विजिटर्स ने भी सही माना। कहा कि इससे पार्क का मेंटेनेंस अच्छे से होगा।

हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने कहा- एंट्री फीस लगने के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में विजिटर्स का आना सच में आश्चर्यजनक है। फीस लगने से पहले सामान्य दिनों में 10 हजार के करीब विजिटर्स यहां आते थे। कुछ लोगों ने पार्क में शाम को वॉक के लिए फ्री एंट्री की मांग की है, लेकिन हमने उनको नॉमिनल फीस के जरिए एंट्री देने का प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने कहा- इसके लिए हम 999 रुपए का सालाना एंट्री पास बनवा रहे हैं, जो हर रोज 1 रुपए से भी कम है। उन्होंने बताया कि फीस लगाने का हमारा मुख्य उद्देश्य इस खूबसूरत पार्क की सुंदरता को बनाए रखना है। कुछ शरारती तत्व पार्क में आकर पेड़-पौधों और वहां लगे स्कल्पचर को नुकसान पहुंचाते हैं। फीस लगने और पेनाल्टी लगने से इस तरह की घटनाओं को कंट्रोल किया जा सकेगा।

हाउसिंग बोर्ड ने पार्क में एंट्री के लिए आज गुरुवार 9 मार्च से 20 रुपए फीस निर्धारित की है। ये फीस 12 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों से सुबह 9 बजे बाद एंट्री करने पर ली जाएगी। इसके अलावा यहां प्री-वेडिंग शूट या किसी फिल्म के लिए शूटिंग करते हैं तो उसके लिए भी 10 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराया निर्धारित किया है।

पहले दिन 90 हजार रुपए से ज्यादा का रेवेन्यू

पार्क में विजिटर्स की एंट्री फीस से पहले दिन हाउसिंग बोर्ड को 90 हजार रुपए से ज्यादा का रेवेन्यू मिला। कमिश्नर ने बताया कि ये सारा रेवेन्यू पार्क के मेंटेनेंस पर खर्च होगा। उन्होंने बताया कि जिन विजिटर्स को काउंटर पर जाकर या कैश पैसे देकर टिकट नहीं खरीदना है वे सिटी पार्क जयपुर के नाम से बने मोबाइल ऐप या पार्क के चारों तरफ लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके भी पेमेंट करके एंट्री टिकट ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *