सुजानगढ़ .
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आज सालासर में धूमधाम के साथ अपना जन्मदिन मनाया। राजे शुक्रवार रात को ही सालासर धाम पहुंच गईं थीं। शनिवार सुबह उन्होंने बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जहां पुजारी परिवार ने खास पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद मंदिर परिसर में बने सत्संग भवन में भी उन्होंने खास पूजा अर्चना की।
वसुंधरा राजे के उत्तम स्वास्थ्य के लिए किया हवन
पूर्व सीएम ने यहां हनुमान चालीसा और संकट मोचन का पाठ भी किया। इसके बाद वसुंधरा राजे के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हवन किया गया। इस दौरान पुजारी परिवार ने पूर्व सीएम का स्वागत किया। इस दौरान मंदिर के बाहर उनके हजारों समर्थक मौजूद रहे।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने आज सालासर धाम में पूजा अर्चना की
इस दौरान समर्थकों ने ‘राजस्थान की बिंदिया- वसुंधरा राजे सिंधिया’ ‘वसुंधरा राजे जिंदाबाद’ व ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। मंदिर में करीब 4 घंटे रहने के बाद वसुंधरा राजे सालासर के जूलियासर ग्राउंड में बने सभा स्थल पर पहुंचकर वहां आए हजारों समर्थकों को संबोधित करेंगी।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने उत्तम स्वास्थ्य के लिए हवन किया
चूरू के सालासर की जनसभा में राजे ने कहा कि मैं संगठन की कार्यकर्ता के रूप में मोदी जी और नड्डा जी के नेतृत्व में चल रही हूं और आप सबको चला रही हूं। इस दौरान वे भाजपा के कद्दावर नेता रहे और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को याद करते हुए भावुक भी हुईं। राजे ने कहा कि वे मेरे राजनीतिक गुरु थे और आज में जो हूं उन्हीं की वजह से हूं।
राजे बोलीं- मुझे प्यार है आप सबसे
सालासर में रैली के दौरान बजरंग बली के जयकारे लगे। राजे ने ‘हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण।’ जयकारा बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की। फिर भीड़ की तरफ हाथ करके बोलीं, ‘मुझे प्यार है आप सबसे। मेरे सालगिरह के दिन राजस्थान के कोने-कोने से लोग आकर मुझे प्यार देते हैं।
राजमाता ने मुझे यह सिखाया था, राजस्थान की भूमि के लिए जान भी देनी पड़े तो पीछे मत हटना।’ वे बोलीं कि- चार साल में उतार चढ़ाव में आपने मेरा साथ नहीं छोड़ा।
आपने पहली बार 2003 में 120 सीटों के साथ भाजपा को जिताया। 2013 में मैंने सुराज संकल्प यात्रा में देखा कि कांग्रेस ने प्रदेश का क्या हाल कर दिया? आपने इतिहास रचा और विधानसभा में 163 और लोकसभा में 25 सीटें दीं।
उन्होंने कहा- अब बजट में 25 लाख तक के इलाज की घोषणा कर दी, लेकिन इलाज तो 10 लाख राशि थी तब भी बड़े अस्पतालों में इलाज नहीं हुआ। सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता खत्म हो गई। बेरोजगार याचक बन कर सरकार की तरफ देख रहा है।
सालासर बालाजी में पूजा-अर्चना के बाद पूर्व सीएम अपने परिवार के साथ। इस दौरान बालाजी को लड्डुओं और घेवर का भोग लगाया।
कांग्रेस पर साधा निशाना
राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- 2018 में कांग्रेस आई और हमारी सारी योजनाएं बदल दीं। भामाशाह योजना बंद कर दी और नाम बदलकर चिरंजीवी योजना शुरू की और अब मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। 10 लाख की बजाय 11 हजार रुपए भी एक मरीज पर खर्च नहीं हुआ।
‘राजस्थान जल रहा, मुख्यमंत्री से चैन से सो रहे’
राजे ने प्रदेश की सुरक्षा पर भी सवाल उठाते हुए कहा- न महिला, न किसान और न युवा सुरक्षित हैं। आज सुरक्षा दिवस पर ये हाल है। राजस्थान जल रहा है, मुख्यमंत्री चैन से सो रहे हैं। जनता जाग गई है, अब उनकी कुर्सी नहीं बचेगी।
मंदिरों को तोड़कर लोगों की आस्था पर चोट की जा रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है, छोटे से छोटा काम भी बिना पैसे के नहीं हो रहा।
कैग की रिपोर्ट में अवैध खनन का भ्रष्टाचार का जिक्र है। कर्जा माफी का क्या हुआ? किसानों का 2022-23 में जो बीमा होना था, वो नहीं हुआ। बिजली का हाल सबको पता है, मेरे पास किसानों के फोन आते हैं, बिजली नहीं आ रही।
डेढ़ घंटे तक बालाजी मंदिर में पूजा
जनसभा से पहले वसुंधरा ने सालासर बालाजी के मंदिर में शनिवार सुबह करीब डेढ़ घंटे तक पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूर्व सीएम का परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा। वह शुक्रवार को ही सालासर पहुंच गई थीं। राजे का जन्मदिन 8 मार्च को है।
पूर्व सीएम ने मंदिर में हनुमान चालीसा और संकट मोचन का पाठ भी किया। इसके बाद वसुंधरा राजे के उत्तम स्वास्थ्य के लिए हवन किया गया। पुजारी परिवार ने पूर्व सीएम का स्वागत किया। इस दौरान मंदिर के बाहर उनके हजारों समर्थक मौजूद जुटे रहे।
ये रहे मौजूद
मन्दिर में पूजा अर्चना के दौरान पुत्र सांसद दुष्यन्त सिंह, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, गंगानगर सांसद निहाल चन्द, जयपुर एमपी रामचरण बोहरा, विधायक अनीता भदेल, विधायक ओमप्रकाश हुड्डा, चूरू सांसद राहुल कस्वां, जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी सहित सैकड़ों समर्थक उनके साथ रहे।