जयपुर, 11 मार्च (ब्यूरो): बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच प्रसिद्ध स्टाइल और फैशन को जयपुराइट्स के बीच शोकेस किया गया। मौका था सी-स्कीम स्थित आउटरों में आयोजित हुए समर स्ट्रीट फैशन फेस्टिवल का। इस दौरान एक ही छत के नीचे लोकल और नेशनल से कई प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज लेबल्स को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जयपुर के कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिकरत की।
इस दौरान मिशेल मोररोन, नगरिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, सोनू सूद, हनी सिंह जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की स्टाइलिंग कर चुकी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट्स, क्रिएटिव डायरेक्टर्स और वार्डरॉब कंसल्टेंट्स जोड़ी अनुलिका और अक्षिता ने सभी गेस्ट्स को उनकी स्टाइलिंग और समर ट्रेंड्स की जानकारी दी।
कार्यक्रम में ब्रांड्स रोहित बाल, प्रेमया, हाउस ऑफ डीके, जिलयेनर, प्लीट्स, हाउस ऑफ टियारा, पंकज सोनी, विदेशी, सना के, टाइगर मार्रोन, जोर्डनस सहित 40 ब्रांड्स के नए कलेक्शंस डिस्प्ले किए गए।
2023-03-12