सडक़ हादसे में कंटेंनर ने युवक को कुचला, कंटेनर को टोल पर पकड़ा

Share:-

मदनगंज-किशनगढ़, 9 मार्च : निकतवर्ती औद्योगिक क्षेत्र सिलोरा से गुजर रहे भीलवाड़ा हाईवे पर श्रीराम गौशाला के पास गुरुवार सवेरे मंदिर दर्शन कर लौट रहे एक 35 वर्षीय व्यक्ति को कंटेनर ने कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन को तेज गति से भगा ले गया जिसे क्षेत्रवासियों के प्रयास से टोल पर पकड़ लिया गया।
सूचना मिलने पर किशनगढ़ शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान मालियों की बाड़ी क्षेत्र निवासी त्रिलोक सैनी के रूप में हुई। बताया जाता है कि त्रिलोक रोजाना की तरह सिलोरा हाईवे पर श्रीराम गौशाला के पास बने मंदिर में दर्शन के लिए गया था। दर्शन कर लौटते समय हाईवे से गुजर रहे कंटेनर एचआर 47 ई 4710 के चालक ने वाहन को तेज गति से चलाते हुए त्रिलोक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कंटेनर को भगा ले गया, टोल पर पकड़ा
हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन को मौके से भगा ले गया। हादसे की सूचना पर मौके पर क्षेत्रवासियों की भीड़ इक_ी हो गई। बाद में क्षेत्रवासियों ने पीछा कर टोल के पास कंटेनर को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। जिस पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर जब्त कर लिया। पुलिस ने हादसे में मारे गए तिलोक सैनी के परिजनों को हादसे की जानकारी दी । उसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। गुरुवार सायं पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि त्रिलोक अपनी 6 बहनों के बीच इकलौता भाई था। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *