धौलपुर। धौलपुर जिले के सरमथुरा कस्बे में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। घटना के समय मृतका का पति घर पर मौजूद नहीं था। पति की गैर मौजूदगी में ही ससुराल वालों ने चुपचाप दाह संस्कार कर दिया। वहीं ससुराल वालों ने मृतका के परिजनों को भी इसकी सूचना नहीं दी। पीहर पक्ष की गैरमौजूदगी में ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष वाले को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने श्मशान घाट पहुंच कर मृतका का अधजला शव श्मशान से कब्जे ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसएफएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य लिए। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक साल पहले यूपी के आगरा निवासी सोनिया की शादी सरमथुरा के साहनीपाड़ा निवासी आकाश से हुई थी। मृतका का पति आकाश मजूदरी करता है, जिसके चलते वह अक्सर बाहर ही रहता है। सीओ सरमथुरा सुरेश डाबरिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने श्मशान घाट पहुंच कर दाह संस्कर को रूकवाया। मृतका के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2023-03-14