जोधपुर। जिले की पीपाड़ सिटी पुलिस ने एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को प्रार्थी सिन्धीपुरा निवासी राजेन्द्र बावरी ने रिपोर्ट पेश की थी जिसमें बताया कि कार से मालावास सरहद निमार्णाधीन पानी की टंकी के पास पहुंचा। तभी जोगाराम बावरी, बीरबल, प्रभजोत बावरी, नवरतन सिंह ने कार रुकवाकर मारपीट करते हुए शराब के लिए रुपए मांगे। इस दौरान सभी ने लोहे के सरिया, लाठियां, हॉकी से हमला बोल दिया। साथ ही जेब से बीस हजार रुपए निकाल लिए तथा मोबाइल तोड़ दिया। पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जोगाराम को गिरफ्तार किया हैं।
2023-03-04