राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध: खेल मंत्री

Share:-

जेएनवीयू के छात्रसंघ महासचिव के कार्यालय का उद्घाटन

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव जितेन्द्र देवड़ा के कार्यालय का उद्घाटन समारोह बुधवार को खेल मंत्री अशोक चांदना के मुख्य आतिथ्य एवं रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, महापौर उत्तर कुन्ती परिहार, एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार शर्मा और अभिषेक चौधरी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। चांदना ने फीता काटकर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया।

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि छात्र राजनीति नेतृत्व एवं प्रबंधन के विकास की प्रथम सीढ़ी हैं। उन्होंने निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र हितों के लिए मजबूती से कार्य करें। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाएं से लाभान्वित किया हैं। राज्य सरकार ने युवा कल्याण एवं खेलों के अवसंरचनात्मक विकास में कोई कमी नहीं रखी हैं। राज्य का खेल बजट पूर्व लगभग पचास साठ करोड़ था उसे मुख्यमंत्री ने बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया। राज्य में खिलाडिय़ों को आउट ऑफ टर्न अपॉइंटमेंट, राज्य खेल, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन जैसे अनेक सरकार के प्रयास राज्य में खेल संस्कृति के विकास में सहायक है। आज समाज में खेलों के प्रति मानसिकता में परिवर्तन आया है। इस अवसर पर प्रो अजय कुमार शर्मा, जितेन्द्र देवड़ा और अभिषेक चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख मुन्नी देवी गोदारा, पार्षद कुश गहलोत, पार्षद मुकेश दरबार, एनसीसी के कमाडिंग ऑफिसर बलदेव सिंह चौधरी, जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी, एमबीएम अध्यक्ष चंद्राशु सिंह खिडिय़ा, महासचिव आयुष गहलोत, शिवकरण सैनी, किशोर चौधरी और दशरथ सिंह नरूका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *