राजसमंद : BJP CANDIDATE दीप्ति माहेश्वरी को हुआ जमकर विरोध, चुनाव सामग्री को आग लगाई

Share:-


भाजपा की दूसरी सूची में राजसमंद विधान सभा क्षेत्र से दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिया गया। इस सूचना के बाद राजसमंद के तीनों स्थानीय भाजपा दावेदार दिनेश बडाला, गणेश पालीवाल, महेन्द्र कोठारी रविवार सुबह 11 बजे समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे। जिसके बाद समर्थकों ने भाजपा कार्यालय का फर्नीचर तोड़ दिया और कांच फोड़ दिए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने चार विधानसभा क्षेत्र के लिए आई चुनाव सामग्री को आग लगा दी। इस मौके पर करीब 350 पदाधिकारियों व बूथ कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे सौंप दिए। दीप्ति महेश्वरी को पैराशूट उम्मीदवार बताया।

दीप्ति माहेश्वरी कौन हैं जानें?

भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने राजसमंद उपचुनाव 2021 में कांग्रेस के तरसुख बोहरा को हराया। दीप्ति माहेश्वरी पूर्व दिग्गज भाजपा नेत्री किरण माहेश्वरी व सीए सत्यनारायण माहेश्वरी की बेटी हैं। किरण माहेश्वरी उदयपुर से सांसद व राजसमंद से राजस्थान विधानसभा 2008, 2013 व 2018 जीतकर तीन बार विधायक रह चुकी थी। वर्ष 2020 में किरण माहेश्वरी का निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *