विधायक अमिनेष महर्षि के सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधि महाविद्यालय खोलने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि चूरू जिला मुख्यालय में पहले से ही एक सरकारी विधि महाविद्यालय स्थापित है।