सवाई माधोपुर। रणथंभौर नेशनल पार्क के खंडार वन क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई ।खबर आग की तरह इलाके में फैली। वन कर्मियों ने शव को अपने कब्जे में लिया । खंडार थाना पुलिस को इसकी इत्तला दी गई ।खंडार थाना पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । जहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि दो लोग वन क्षेत्र में 2 दिन से लगातार घुसपैठ करके जड़ी बूटियां खोजने का काम कर रहे थे तथा रात में भी जंगल में ही रुके। इसके बाद जब साथी की आंख खुली तो उसका दूसरा सहयोगी लापता मिला। इस पर उसने इधर-उधर तलाश किया ।लेकिन कहीं कोई पता नहीं लगा। ऐसे में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई ,तो वन विभाग ने वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। जहां एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। कपड़े भी फटे हुए मिले। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने इसकी शिनाख्त खंडार निवासी रामदयाल माली के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रामदयाल माली तथा गोकुल माली दोनों जंगल में दो दिवस पूर्व गए थे। शव के क्षत-विक्षत हालातों को देखकर रामदयाल की मौत संदिग्ध प्रतीत होती है। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। ऐसे में पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। लेकिन विडंबना यह है कि दो दिवस तक जंगल में लगातार घुसपैठ होती रही और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। पूर्व में भी असामाजिक तत्वों की घुसपैठ के कई मामले सामने आ चुके हैं । जंगल मे मिले शव के बाद रणथंभौर में वन विभाग की ट्रेकिंग सिस्टम पर सवाल खड़ा होना लाज़मी है ।
2023-04-18