चौमूं पुलिस थाने में मंगलवार शाम को एक विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। उसने युवक पर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ रेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2018 में पढ़ाई करने के दौरान नीमकाथाना निवासी गगन योगी पुत्र श्रवण कुमार योगी से जान पहचान हो गई और दोनों आपस में फोन पर बातचीत करने लगे। 17 अप्रैल 2022 को गगन योगी विवाहिता को थाना मोड स्थित केजी कॉफी सेंटर लेकर गया। जहां पर युवक ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती रेप की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो मोबाइल में बना ली। इसके बाद फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और मिलने के लिए बार-बार बुलाया और कहा कि अगर इस बारे में तूने किसी को बताया तो यह तेरे अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा।
इसके बाद 9 दिसंबर 2022 को आरोपी युवक ने पीड़िता को फोन किया और मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़िता के परिजनों को भी फोन पर धमकी देने लगा। पीड़िता को जबरन उठा ले जाने की धमकी भी परिजनों को दी। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार जनों को पूरी आपबीती बताई और चौमूं पुलिस थाने में युवक के खिलाफ अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और रेप करने का मामला दर्ज करवाया है। चौमूं थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।