भीलवाड़ा जिला के कोटडी थाना सर्किल में हाथीभाटा के पास वैशाली नगर आगार की एक रोडवेज बस की चपेट में आने से बाईक सवार युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं बस पूरी तरह जल कर राख हो गई । गनीमत ये रही कि बस में सवार 50 यात्रियों की जान सूझबूझ से बचने से एक बड़ा हादसा टल गया।
बाइक सवार मृतक की पहचान सोनू सिंह (30) पुत्र भंवर सिंह नाथावत के तौर पर हुई है। कोटडी थाना प्रभारी के मौके पर पहुंचने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौप दिया गया। आग बुझाने दमकल भी घटनास्थल पर पहुंची किन्तु तब तक बस पूरी तरह जल कर राख हो चुकी थी और बाइक भी बस के नीचे ही खाक हो चुकी थी।
इस दौरान कोटड़ी भीलवाड़ा मार्ग पर जाम भी लगा था जो अब खुल चुका। यात्रियों को रोडवेज की दूसरी बस से गंतव्य स्थल पर रवाना कर दिया गया।
फोटो : नील अनन्त
2023-03-08