सीकर बालाजी की मूर्ति से चोरी हुआ चांदी का मुकुट।
मंदिर से चोर गुरुवार रात चार चांदी के छत्र और मुकुट चोरी कर भाग गए। घटना के बारे में आज सुबह पुजारी ने ग्रामीणों को जानकारी दी। घटना सीकर के कांवट कस्बे में स्थित भिंवादास बालाजी मंदिर की है।
मंदिर के पुजारी भोमदास ने बताया कि आज सुबह 5 बजे वह जब मंदिर में आरती करने के लिए पहुंचा तो बालाजी की मूर्ति से एक मुकुट और चार चांदी के छत्र गायब थे। उसने ग्रामीणों और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुजारी भोमदास ने कहा कि घटना के 6 घंटे बाद भी थोई पुलिस मंदिर में नहीं पहुंची।
पुजारी ने बताया कि मंदिर में पिछले 2 दिनों से विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार रात मेले के दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुजारी के अनुसार 4 छत्रों और एक मुकुट की कीमत ढाई लाख रुपए है।