अजमेर, 9 मार्च (ब्यूरो): क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी बहन के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अपने पति और दो देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि 8 मार्च को जब वह अपने घर गई थी, तभी पति का कॉल आया और उसे बात करने के लिए देवर के यहां बुलाया, जिसके बाद वह अपनी बहन और बेटे के साथ बात करने के लिए गई। देवर के घर पहुंचते ही छोटे वाले देवर ने अपनी बेटी के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। पीडि़त महिला ने बताया कि उसके बाद सभी लोग घर के अंदर चले गए और अंदर जाते ही उसके पति और दोनों देवर ने मारपीट की। साथ ही मेरे साथ गई बहन के साथ छेड़छाड़ और मारपीट कर सोने की चेन तोड़ ली और उसके साथ के साथ भी मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति व दो देवरों के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।