पुलिस थाना पोकरण द्वारा नकबजन गैंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा कर किया दस्तयाब, प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी
जैसलमेर जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में एक घर से गत 3 मार्च को हुई लाखों रूपए के सोने चांदी के जेवरातों के चोरी के संबंध में एक बहुत बड़ा खुलासा करते हुवे राजस्थान में कुख्यात बावरिया गेंग का पर्दाफाश करते हुवे इस मामले का खुलासा कर लिया। इस नकबजन गैंग की मुखिया एक महिला थी जिसका पुलिस ने 50 कि.मी. पीछा कर दस्तयाब किया। इसे पकडऩे के लिये पुलिस ने करीब 400 कि.मी. तक क्षेत्र में 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने आज इसे कोर्ट में पेश किया जहां इसे 6 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर सौंप दिया।
पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि दिनांक 03.03.2023 को प्रार्थी आरबखां निवासी सनावड़ा हाल चैन विहार कोलोनी पोकरण ने पुलिस थाना पोकरण पर रिपोर्ट पेश की कि मैं सपरिवार चैन विहार कॉलानी पोकरण में रहता हूँ। दिनांक 2.03.2023 को मेरे परिवार में शादी समारोह होने से पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए सुबह सनावडा चले गये, शाम को वापिस आने पर घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला अन्दर जाकर सम्भालने पर करीब 42 तोला सोने के गहने अटेची सहित अज्ञात चोर चुराकर ले गए। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हूए उक्त वारदात का पर्दाफाश करने हेतू रामेश्वरलाल सहारण आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण के सुपरविजन एंव चुन्नीलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण, मनोज सामरिया उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी खेतसिंह सउनि मय जाब्ता की अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्देशों की पालना में चुन्नीलाल निपु के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमें गठित कर अज्ञात मुल्जिमान की सरगर्मी से तलाश कर प्रकरण में नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए अभियुक्ता श्रीमति लक्ष्मा देवी पत्नी दानाराम उर्फ धारासिंह निवासी फुलेरा पुलिस थाना फुलेरा जयपुर को नामजद कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया मगर अभियुक्ता स्वयं कार ड्राईवर करना जानती है जो पुलिस की भनक लगते ही कार लेकर भाग गई, जिसका पुलिस टीम द्वारा लगातार पीछा कर वारदात में प्रयुक्त कार सहित अभियुक्ता को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन ब्रेजा कार को जब्त किया। ब्रेजा कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर पत्थर फेंकने में प्रयोग होने वाला गुलेल तथा ताला तोडऩे में प्रयुक्त प्लास मिली हैं। अभियुक्ता लक्ष्मादेवी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।
उन्होंने बताया कि बावरिया गैंग का अन्य वारदातों में भी सरीक होने की संभावना है। अभियुक्ता लक्ष्मादेवी के विरूद्ध तथा उसके पति दानाराम के विरूद्ध चोरी व नकबजनी, लूट के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। उक्त अभियुक्ता के द्वारा कई मोबाईल नम्बर उपयोग में लेना पाया गया है। शेष आरोपीगण की पहचान की गई जिनकी शीघ्र गिरफतारी की जावेगी। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।