नोकिया ने एक साथ लॉन्च किए तीन सस्ते स्मार्टफोन:यूजर घर बैठे खुद रिपेयर कर सकेंगे G22

Share:-

HMD ग्लोबल ने एक साथ तीन बजट 4जी स्मार्टफोन नोकिया G22, नोकिया C32, नोकिया C22 भारत में लॉन्च कर दिए हैं। G22 हैंडसेट को इजी टू रिपेयर स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया है। इसे मोबाइल यूजर खुद ही रिपेयर कर सकेंगे। इसका बैक कवर 100% रिसाइकल प्लास्टिक से बनाया गया है। वहीं कंपनी ने 60 साल के बाद अपना लोगो बदल दिया है।

यूजर इस फोन की डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट, बैटरी और पैनल को घर बैठे ठीक कर सकता है। कंपनी इसके लिए iFixit किट भी साथ दे रही है। HMD और iफिक्सिट के पार्टनरशिप से ग्लोबल लेवल पर रिपेयरिंग गाइड और अफोर्डेबल पार्ट्स को तुरंत सही करने के इंतजाम किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि G22 की बैटरी बदलने में 5 और डिस्प्ले बदलने में सिर्फ 20 मिनिट लगेंगे।

नोकिया G22, C32, C22 : कीमत
ग्लोबल मार्केट में नोकिया G22 के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 179 यूरो से शुरू है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 15,700 रुपए के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं C32 के 3GB+64GB वैरिएंट की कीमत 139 यूरो से शुरू है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 12,200 रुपए के आसपास हो सकती है। नोकिया C22 के 2GB+64GB वैरिएंट की कीमत 129 यूरो से शुरू है। भारत में इस फोन की कीमत 11,500 रुपए के आसपास होने का अनुमान है।

नोकिया G22 स्पेसिफिकेशन

  • नोकिया G22 फोन में 720 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन शन वाली 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाले स्मार्टफोन में इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है।
  • स्मार्टफोन के रियर पेनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP माइक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • नोकिया G22 एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर वर्क करता है। हैंडसेट के मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम पर 2 साल और मंथली सिक्योरिटी अपडेट के लिए 3 साल की गारंटी मिलती है।
  • फोन में Unisoc T606 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन माली जी57 GPU सपोर्ट करता है। नोकिया जी22 2जीबी वचुर्अल रैम टेकनीक से लैस है जो इसे 6GB रैम की परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
  • फोन में 5050 mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगर प्रिंट रीडर सेंसर दिया गया है।
  • फोन आईपी52 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। नोकिया जी22 में 3.5एमएम जैक, एफएम रेडियो और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
  • यह नोकिया फोन मिटीयोर ग्रे और लगून ब्लू कलर में अवेलेबल है।
  • वैरिएंट और कलर ऑप्शन
    नोकिया C22 दो वैरिएंट 2GB रैम + 64 GB स्टोरेज और 3 GB रैम + 64 GB स्टोरेज में अवेलेबल है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और सेंड कलर में लॉन्च किया गया है।

    नोकिया C22 और C32 नोकिया स्पेसिफिकेशन

    • डिस्प्ले : नोकिया C22 और C32 दोनों स्मार्टफोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले के साथ आते हैं। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इन नोकिया मोबाइल फोंस को IP52 रेटिंग से लैस है।
    • कैमरा : दोनों नोकिया फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। नोकिया C22 में जहां 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं नोकिया C32 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा 2MP माइक्रो लेंस मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
    • सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर : दोनों नोकिया फोन एंड्रॉयड 13 ‘गो’ ​एडिशन पर वर्क करते हैं। इनमें गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए नोकिया C22 और C32 में Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है।
    • बैटरी और चार्जर : दोनों डुअ​ल सिम फोन हैं तथा 4जी सपोर्ट करते हैं। पावर बैकअप के लिए इनमें 5000 mAh बैटरी दी गई है जो 10वॉट चार्जिंग के साथ काम करती है।
    • सिक्योरिटी और क्नेक्टिविटी : फिंगर​प्रिंट सेंसर नोकिया सी22 के बैक पैनल पर दिया गया है और सी32 के साईड पैनल पर मौजूद है। इन मोबाइल फोन में 3.5एमएम जैक व एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    60 साल में पहली बार बदला NOKIA लोगो
    कंपनी ने 60 साल बाद अपने लोगो में बदलाव किया है। पुराना लोगो जहां डार्क ब्लू कलर से बना था, वहीं नए लोगो में टेक्स्ट को नीले के साथ-साथ सफेद रंग में लिखा गया है। इसमें ‘Nokia’ शब्द के सभी अक्षरों को नई शेप में यूज किया है। इसमें सभी का कुछ न कुछ अंश कटा है। ये लोगो 2024 में आने वाले फोन के साथ लॉन्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *