नैनवां, 4 मार्च (ब्यूरो) : दबलाना थाना क्षेत्र के कुम्हाला बालाजी के पास एन एच 148 डी हाईवे पर कार द्वारा बाइक की टक्कर मारने एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
थाना प्रभारी रमेश चंद मेरोठा ने बताया कि हिंडोली साइड से जजावर की तरफ आ रहे बाइक सवार आंवा हाल मुकाम रुणीजा निवासी नरेश कुमार जैन पुत्र प्रेमचंद जैन (45) की बाइक के पीछे से आ रही कार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इत्तला मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
मेरोठा ने बताया कि गंभीर घायल जैन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में ले जाया गया। लेकिन चिकित्सालय में डॉक्टरों ने जैन को मृत घोषित कर दिया। जैन के भाई महेंद्र कुमार की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद कार सवार कार को मौके पर छोडक़र फरार हो गए हैं।
2023-03-04