नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया दुष्कर्मी का हश्र होगा बुरा

Share:-

उदयपुर, 10 जून(ब्यूरो)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उदयपुर द्वारा शहर के गुलाबबाग स्थित पार्क व फतह सागर की पाल के समीप “स्टॉप रेप” शीर्षक से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने दुष्कर्म पीड़िता की मार्मिक स्थिति व दुष्कर्मी के बुरे हश्र को अपने अभिनय द्वारा समझाया।
इस दौरान बताया गया कि महिला रात में बाहर निकले तो मनचले उसके पीछे पड़ जाते हैं और बदतमीज़ी से लेकर दुष्कर्म तक कर सकते हैं। इसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन दुष्कर्मी को जब अपने कुकृत्य का अंजाम भुगतना पड़ता है तो उसकी स्थिति खराब हो जाती है। नाटक की परिकल्पना मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की छात्रा हिमाक्षी छतलानी ने की। नाटक में हिमाक्षी के साथ चाहत मेहता, यशवी जैन अश्लेशा छतलानी, राज सचदेव, दिव्या व्यास और वंदना भट्ट ने अपने जीवंत अभिनय से लोगों का दिल जीता। इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *