भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में आये दिन हो रही वारदातों से यह जाहिर है कि यहां बदमाश बेखौफ हैं, और पुलिस बेपरवाह। ऐसे ही बेखौफ बदमाशों ने जिले के बनेड़ा और बागौर इलाकों में तीन घरों पर धावा बोलकर 2 ग्रामीण व्यक्तियों और महिला से गहने और नकदी छीन ली। इस वारदात में दोनों ही पीडि़त घायल हो गये। संबंधित पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
बनेड़ा थाने के मानपुरा निवासी महादेव पुत्र देबीलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि रात करीब दो से तीन बजे के बीच घर में बदमाश घुस आये। इन बदमाशों ने परिवादी के पिता देबीलाल पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें हाथ में चोट आई। बदमाशों ने परिवादी के पिता के कान कमें पहनी दस ग्राम सोने की मुरकियां और दो हजार रुपये छीन लिये । इसकी रिपोर्ट बनेड़ा पुलिस ने दर्ज की है।
इसी तरह एक अन्य वारदात बागौर थाना इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि गुंदली निवासी नारायण लाल 48 पुत्र जमना गुर्जर व सायरी देवी 61 पत्नी गोपीलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि नारायण लाल गुर्जर अपने मकान मे सोया हुआ था। 2-30 बजे नींद खुली तो उसके सामने तीन बदमाश खडे दिखे । उनसे पूछा आप कौन हो। इस पर तीनों ने लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे वह नीचे गिर गया। कानों में पहनी एक तोला सोने की मुरकियां खींच कर भा गये। बदमाशों की उम्र 30 से 35 साल थी। वे, पेंट-शर्ट पहने थे।
इन बदमाशों ने गांव में ही सायरी देवी गुर्जर पत्नी गोपीलाल गुर्जर के मकान पर धावा बोलकर सायरी की सोने की नथ नाक से खोलकर भागने लगे, तभी उसकी नींद खुल गई। उसने हल्ला किया तो बदमाश भाग गये। इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या भी तीन थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
2023-03-03