..दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल

Share:-

श्रद्धापूर्वक मनाई गांधी एवं शास्त्री जयंती, सद्भावना दौड़ सहित कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जोधपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। इस दौरान स्कूल, कॉलेजों में भी कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सोमवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई। इस अवसर पर दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर आज सुबह राजस्थान क्रीड़ा परिषद व जिला प्रशासन के सहयोग से सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ पावटा सर्किल से टाउन हॉल होते हुए श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सर्व धर्म समभाव प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में गांधीजी द्वारा गाए गए भजनों को बच्चों ने प्रस्तुत किए। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने इसे प्रार्थना सभा में भाग लिया। बच्चे गांधीजी का वेश धरकर इस प्रार्थना सभा में पहुंचे। जिला खेल अधिकारी भींयाराम चौधरी ने बताया कि खेल परिषद द्वारा सद्भावना दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ी को ट्रैक सूट प्रदान किया गया। वहीं जिला कलेक्टर कार्यालय के पार्क में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर भी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की।

राजकीय संग्रहालय में लगाई चित्र प्रदर्शनी
महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर सरदार राजकीय संग्रहालय में आज गांधी का जीवन चरित्र की फोटो चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीक्षक इमरान अली ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से महात्मा गांधी के जीवन चरित्र की जानकारी आम जनता एवं देशी विदेशी पर्यटकों को दी गई। प्रदर्शनी में आने वाले समस्त पर्यटकों के लिये प्रवेश नि:शुल्क रखा गया।

संस्था-संगठनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस और भाजपा ने दोनों को याद किया। कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमाओं और तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। एमजीएच रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही उनके विचारों पर चलने का आह्वान किया। बीजेएस मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा बीजेएस मंडल कांग्रेस कार्यालय मेंं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मनोनीत पार्षद सत्यनारायण बस्तवा, महेंद्र जावा, मोहित गहलोत, हरी सिंह, हेमसिंह गौड़, ओम कंवर, कमल कंवर नाथावत, वीपी सिंह कूड, भगवान सिंह, अमित विश्नोई आदि मौजूद रहे। वहीं शास्त्री सर्किल पर लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में विभिन्न सामाजिक संगठन एवं अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम के तहत पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव दीपेश भटनागर, प्रदेश महासचिव आशिष माथुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष योगेश सक्सेना, जोधपुर संभाग के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, संयुक्त जिला सचिव आशुतोष माथुर, प्रदेश संगठन मंत्री दीपक माथुर, मुकेश अस्थाना, सम्भागीय संगठन मंत्री अरुण माथुर सम्भागीय महामंत्री (मीडिया प्रभारी) एवं राहुल श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *