जोधपुर। बेरोजगार, किसान और मजदूर की मांगों को लेकर अलवर के बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव शनिवार को जोधपुर दौरे पर रहे। उन्होंने आज काले कपड़ा पहनकर समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दौड़ लगाई।
विधायक बलजीत यादव ने दौड़ की शुरुआत पावटा स्थित किसान भवन से की। उन्होंने यहां से नागौरी गेट, किला रोड, सूरसागर, सरदारपुरा आदि तक दौड़ लगाई। बता दे कि यादव की 14 सूत्रीय मांगे हैं। उनकी पांच लाख भर्ती निकालकर 6 महीने में नियुक्ति देने, भर्ती में राज्य के लोगों का प्रतिशत बढ़ाने सहित मांगों को लेकर 200 विधानसभा में दौड़ लगाने का कार्यक्रम हैं।
2023-03-04