जोधपुर। जूतों के शोरूम का शटर तोड़कर कीमती जूते चोरी का मुकदमा दुकानदार ने महामंदिर थाने में दर्ज कराया। वहीं मकानों में सेंधमारी कर सोने चांदी के जेवरात चोरी के मुकदमे मालिकों ने पीपाड़ और बाप थाने में दर्ज कराए।
महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में मगरा पूंजला निवासी प्रकाश कुमार विश्नोई ने पुलिस को बताया कि उसकी आर्मी स्कूल के सामने आरटीओ बिज के नीचे जूतों की दुकान है जहां पर दो मार्च की रात्रि के समय अज्ञात नकबजन उसकी दुकान के ताले तोड़कर अन्दर घुसे और वहां पर शोकेश में रखे कीमती जूते चुरा ले गए।
पीपाड़ शहर थाने में दी रिपोर्ट में कागल निवासी राजेन्द्र कुमार जाट ने पुलिस को बताया कि दो मार्च की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके मकान में सेंधमारी कर बक्से और अलमारी में रखे जेवरात और कीमती सामान चुरा लिए। बाप थाने में दी रिपोर्ट में कुम्हारों का बास बाप निवासी दलीचंद कुमावत ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके मकान में सेंधमारी कर सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ले गए।
2023-03-04