कामां, 27 फरवरी : कामां क्षेत्र की कैथवाडा थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कैथवाडा थानाधिकारी कमरुद्दीन ने बताया कि 15 दिसंबर 2022 को नगला आराम सिंह निवासी आजाद पत्र जूमा ने गांव के ही सद्दाम पुत्र नूर मोहम्मद बगैरा एक दर्जन लोगों के विरुद्ध एक राय होकर लाठी.डंडों से मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला पंजीबद्ध कराया था जिसमें थाने के एएसआई प्रभु दयाल द्वारा अनुसंधान के बाद आरोपी सद्दाम पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 26 वर्ष निवासी नगला आराम सिंह थाना कैथवाडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
2023-02-27