चुनावी साल में बढ़ती गर्मी से BJP विधायक का पारा चढ़ा ,जलदाय विभाग और मंत्री से की शिकायत

Share:-

अजमेर : गर्मी और चुनाव एक साथ नजदीक आ रहा है। चुनावी पारा चढ़ रहा है तो पानी की किल्लत को लेकर विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने पानी की किल्लत का ठीकरा प्रशासन और जलदाय विभाग पर फोड़ दिया है।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में देवनानी ने कहा कि 30 फीसदी पानी की बर्बादी हो रही है। देवनानी ने कहा कि पानी को असमान रूप से वितरण के लिए बल्क मीटर लगाए जाए। जिससे शहर के सभी क्षेत्रों में समान रुप से समय पर सप्लाई मिले। शहर में लीकेज के कारण लगभग 30 फीसदी पानी अनावश्यक रूप से बर्बाद हो रहा है। इसे लेकर प्रभावी टीम का गठन किया जाए। गर्मी के मौसम को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में नए हैंडपंप लगाए जाए और खराब पड़े हैंडपंप को तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाएं। जिससे कि गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े।
विधायक देवनानी ने कहा कि आगामी दिनों में गर्मी बढऩे के साथ ही पानी की समस्या आने वाली है। समस्या को देखते हुए शुक्रवार को उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की थी। बैठक में अजमेर शहर में वर्तमान में हो रही असमान जल वितरण के संबंध में चर्चा की गई और आगामी गर्मी के मौसम में आमजन को पर्याप्त मात्रा में पेजल प्राप्त हो इस पर चर्चा हुई।
बल्क मीटर लगे
विधायक देवनानी ने कहा कि वर्तमान में अजमेर शहर को बीसलपुर बांध से 130 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही है। अजमेर शहर की जनसंख्या लगभग सात लाख है व 150 एलपीसीडी के हिसाब से प्रतिदिन 105 एमएलडी पानी की आवश्यकता है। जिससे प्रतिदिन सप्लाई की जा सकती है। लेकिन जल वितरण कई क्षेत्रों में 72 और 96 घंटे से हो रहा है। इससे तय है कि पेयजल का वितरण समान रूप से नहीं हो रहा है। शहर के कुछ क्षेत्रों में अधिक व कुछ क्षेत्रों में क्षमता से कम पानी मिल रहा है। बैठक में निष्कर्ष निकला कि पानी के समान वितरण के लिए बल्क मीटर लगाए जाए ताकि सभी क्षेत्रों में समान रूप से पानी की सप्लाई की जा सके।
पानी की लीकेज रोकी जाए
देवनानी ने कहा कि शुक्रवार की बैठक में यह भी सामने आया कि जल वितरण व्यवस्था में पानी का लीकेज लगभग 30 फीसदी है। जिससे पानी की अनावश्यक बर्बादी हो रही है। इसे लेकर प्रभावित टीम का अलग से गठन किया जाए जो कि जल की बर्बादी को कम कर सकें। देवनानी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए उत्तर के विभिन्न क्षेत्रों में नए हैंडपंप लगे, पुराने हैंडपंप को सही करवाया जाए। साथ ही परंपरागत कुएं व बावड़ी का पुनर्निर्माण कर पानी का सदुपयोग करने की योजना बनाई जाए। इन सभी मुद्दों को लेकर जिला कलेक्टर के साथ एक मंत्री को भी अवगत करवाया हैं। जिससे कि आमजन को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़े।
फोटो-11अजमेर 2
अजमेर : विधायक वासुदेव देवनानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *