चाकू के वार से घायल युवक की मौत, परिजनों ने दिया धरना,थूकने का विरोध करने पर हुआ था चाकू से हमला

Share:-

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
जोधपुर। सरदारपुरा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले थूकने का विरोध करने पर मारपीट में घायल हुए एक युवक की यहां मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके साथ दो लड़कों ने चाकू से हमलाकर मारपीट की थी। इस संबंध में उसके पिता ने मामला दर्ज करवाया था। इधर उसकी मौत के बाद परिजन व समाज के लोग मोर्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने उनसे समझाइश की।
पुलिस ने बताया कि भोजावतों का बास बाईपास रोड सूरसागर निवासी गोविंद प्रजापत गत 18 फरवरी को मोटरसाइकिल पर शिव मंदिर रातानाडा से सूरसागर अपने घर की तरफ जा रहा था। उस समय रात के करीब दस बज रहे थे। महावीर कॉम्पलेक्स के पास एक्टिवा पर सवार होकर आए दो अज्ञात व्यक्ति ने बाइक पर पीछे की सीट पर बैठे उसके पुत्र पर थूक दिया। इस बात को लेकर उनमें बहस हो गई। गोविंद ने सरदारपुरा प्रथम सी रोड पर बाइक रोकी तो उसमें से एक व्यक्ति ने गोविंद पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। घटना के बाद उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद 19 फरवरी को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया जहां उसकी अब मौत हो गई है। इस संबंध में गोविंद के पिता मोटाराम प्रजापत ने सरदारपुरा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आए है। अब इसमें हत्या की धारा जोड़कर जांच की जाएगी। इधर गोविंद की मौत के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव उटाने से इनकार कर दिया। वे वहीं धरना देकर बैठ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *