जोधपुर। सार्वजनिक कुएं पर स्नान करने गए एक युवक की उसमें डूबने से मौत हो गई।
कापरड़ा थाने में दी रिपोर्ट में चांदेलाव निवासी प्रकाश मेघवाल ने पुलिस को बताया कि उसके बड़ा भाई अशोक मेघवाल गांव के सार्वजनिक कुआं पर स्नान करने गया जहां पर संतुलन बिगडऩे से उसकी कुएं में डूबने से मौत हो गई।