जयपुर, 17 मार्च (ब्यूरो): जिलों की घोषणा तो कर दी गई है, लेकिन इसकी प्रक्रिया काफी लम्बी है और यह आसान भी नहीं है। इसे लेकर कई तरह के विवाद सामने आने की आशंका भी है। नए जिले घोषित किए जाने के बाद सरकर अब इनके लिए ओएसडी नियुक्त करेगी जो राजस्व विभाग से सम्पर्क कर इन जिलों में आने वाले गांव और तहसीलें तय करेंगे। इसके बाद जिला कलक्टर और एसपी नियुक्त होंगे और बाकी प्रशासनिक ढांचा तय होगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी का कहना है कि यह सब इतना आसान नहीं रहेगा। इसे लेकर कई तरह के विवाद सामने आ सकते है। जैसे यह तय करना मुश्किल होगा कि डीडवाना और कुचामन में से कौनसा जिला मुख्यालय होगा या कोटपूतली और बहरोड़ में कहां कलक्टर बैठेगा। इसके अलावा उपखड तय करने में भी विवाद सामने आ सकते हैं।
2023-03-18