जोधपुर। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर पिछले तेरह दिनों से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। हाईकोर्ट और अधीनस्थ न्यायालय में अधिवक्ताओं ने उपस्थिति नहीं दी।
अधिवक्ताओं ने आज भी पावटा स्थित जिला न्यायालय परिसर के एसोसिएशन हॉल के बाहर धरना दिया तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का आह्वान किया। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने बताया कि वकीलों की ओर से लंबे समय से प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है लेकिन सरकार की ओर से अनदेखी की जा रही है जिसका खामियाजा वकीलों को भुगतना पड़ रहा है।
प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का संघर्ष लगातार जारी है। अधिवक्ता 19 फरवरी से राजस्थान उच्च न्यायालय सहित सम्पूर्ण अधिनस्थ न्यायालयों के न्यायिक कार्यों में स्वैच्छिक उपस्थिति प्रदान नहीं कर रहे हैं। इसके चलते न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। आज भी वकीलों के सारे चेंबर खाली रहे। अदालतों में हड़ताल की वजह से केस की पेंडेंसी बढ़ रही है। पक्षकारों ने स्वयं अपने मामलों की पैरवी का प्रयास किया।
महासचिव गिरधरसिंह भाटी ने बताया कि आज 13 मार्च को जयपुर में विधानसभा के घेराव हेतु जोधपुर के अधिवक्ताओं के नाम दर्ज किए गए जो संघर्ष समिति के निर्देशन में आगामी तय कार्यक्रम अनुसार जयपुर जाएंगे। आज धरना स्थल व अधिवक्ताओं की सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी, उपाध्यक्ष गोकुलेश बोहरा, महासचिव गिरधरसिंह भाटी, सहसचिव दीपक थानवी, पुस्तकालय सचिव माया गहलोत, कोषाध्यक्ष देवाराम चौधरी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।