अंतरराज्यीय वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश,सरगना सहित तीन गिरफ्तार, सभी आरोपी शातिर चोर एवं लुटेरे

Share:-

जोधपुर। गाडिय़ों को किराए पर लेकर सुनसान रास्ते में ले जाकर चालक को बंधक बना मारपीट कर उससे नगदी, गाड़ी के कागजात, आभूषण एवं किराए ली हुई गाड़ी लूट ले जाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का बिलाड़ा पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है।
थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि गत 25 फरवरी को सूचना मिली थी कि जयपुर के सिंधी कैंप क्षेत्र के रहने वाले राजेन्द्रसिंह की स्वीफ्ट डिजायर कार को कुछ लोग जयपुर से बिलाड़ा क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर उसके मोबाइल व नगद 18 हजार रुपए और गाडुी के कागजात लूटकर फरार हो गए है। सूचना पर वे बताए स्थान जसवंतपुरा फांटा पहुंचे जहां बयाना निवासी राजेन्द्रसिंह मिला। राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि चार लोगों ने उसकी कार को जोधपुर तक के लिए किराए पर लिया था। इस दौरान अजमेर-ब्यावर के बीच उसे बांधकर पीछे की सीट पर पर बिठा दिया तथा जसवंतपुरा मोड खेजड़ला मार्ग के पास गाड़ी से नीचे फेंक कर कार, मोबाइल व 18 हजार रुपए व गाड़ी के कागजात सभी लेकर गाड़ी सहित फरार हो गए। राणा ने बताया कि परिवादी राजेन्द्र सिंह को साथ लेकर गाड़ी और आरोपियों की तलाश करते हुए खेजड़ला, पीपाड़ शहर, भोपालगढ़ होते हुए अरटिया पहुंचे जहां जानकारी मिली कि चार व्यक्ति एक गाडी लेकर तांबडिय़ा की ओर भाग रहे है। इस पर भोपालगढ़ थानाधिकारी गिरधारीलाल को सूचित किया। थानाधिकारी भोपालगढ ने भी तलाश शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश करते हुए अरटिया खुर्द पहुंचने पर लूटी गई कार स्वीफ्ट नजर में आ गई। पीछा करने पर आरोपी गाड़ी छोडकर फरार हो गए। गाड़ी को बरामद कर फिर आरोपियों की तलाश करने पर देवातड़ा निवासी चोलाराम जाखड़़, हीरादेसर निवासी कुशाल मेघवाल व अरटिया कला निवासी प्रकाश जाट को दस्तयाब कर लिया गया जबकि एक अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए तीनों आरोपी शातिर चोर और लुटेरे हैं। इनके विरूद्व अनेक थानों में मामले दर्ज हैं जिनमें पुलिस इनको तलाश कर रही है। कुशालराम के विरूद्व 11 मामले मोटर साइकिल चोरी के जोधपुर शहर, पीपाड़ शहर, मेड़ता रोड, पादुकलां व रातानाडा थाने में दर्ज है जिनमें चालान भी हो रखे है। आरोपी पहले भी चार वाहन किराए पर लेकर रास्ते में ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट चुका है। इसी प्रकार फरार हो चुके मुल्जिम के विरूद्ध 8 मामले मोटर साइकिल चोरी, जोधपुर, पीपाड़, मेडता रोड पादुकला व रातानाडा में दर्ज है। इस आरोपी ने भी पूर्व में चार वाहन किराए पर लेकर ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *