108 कुंडीय श्रीसीताराम महायज्ञ पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट ने दी आहुति

Share:-


महायज्ञ का समापन आज, हैलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
नानी बाई के मायरे में बरसा भक्ति रस
शाहपुरा: उपखंड के ग्राम खोरी परमानंद धाम में ब्रह्मलीन संत पद्मश्री नारायणदासजी महाराज के आशीर्वाद व खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदासजी महाराज के सान्निध्य में चल रहे 108 कुंडीय सीताराम महायज्ञ के आठवें दिन सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शिरकत कर महायज्ञ में आहुति दी और संत-महात्माओं का आशीर्वाद ग्रहण किया।
महायज्ञ में पायलट के शामिल होने से सुबह से ही श्रृद्धालुओं व समर्थकों की भीड जमा हो गई थी जिसे देखते हुये पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा। महायज्ञ में पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ पीसीसी सदस्य मनीष यादव व विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रेमदेवी जाट, बद्री प्रसाद सैनी ने भी आहुती दी। वही पूर्व विस उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक डॉ. फूलचंद भिंडा, पालिकाध्यक्ष बंशीधर सैनी, युवा नेत्री प्रीति चौधरी, प्रधान मंजू शर्मा, कांग्रेस के युवा नेता प्रवीण व्यास, सुभाष पोषवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधीयों व गणमान्य लोगो ने भाग लिया।
महायज्ञ से देश-प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली आयेगी
महायज्ञ में आहुति देने के बाद कथा पंडाल में संत-महात्माओं का आशीर्वाद लने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट ने कहॉ कि त्रिवेणी धाम के महंत रामरिछपालदासजी महाराज व परमानंद धाम के महंत हरिओमदासजी महाराज के सानिध्य में आयोजित महायज्ञ से देश प्रदेश व समाज में अमन-चैन के साथ खुशहाली आयेगी। उन्होने कहॉ कि हमारे संस्कार ही हमारी संस्कृति व देश और की ताकत है। त्रिवेणी धाम के महंत रामरिछपालदासजी महाराज, कालाकोटा के बलदेवदासजी महाराज, पंचखंड पीठाधीश्वर स्वामी सोमेन्द्रजी महाराज, कुंडा धाम के प्रहलाददासजी महाराज ने सहित अन्य संतों ने आशीर्वचन दिए। इससे पूर्व पीसीसी सदस्य मनीष यादव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर पायलट का स्वागत किया।

1 करोड़ 2 लाख 40 हजार आहुती दी गई
यज्ञाचार्य पंडित अंबिकेश शर्मा व उप आचार्य पवन टीलावत ने बताया कि महायज्ञ में महंत हरिओमदासजी महाराज के सान्निध्य में यजमानों ने 1 करोड़ 2 लाख 40 हजार 735 आहुतियां दी।
आज होगी पुर्णाहुति, हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
रामेश्वर ताखर, शंकर अग्रवाल, सुरेश गोयल, रामसिंह बोबास्या, सुभाष पोषवाल ने बताया कि महायज्ञ की पुर्णाहुति दोपहर 12.15 बजे होगी और समापन पर हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी।
हनुमानजी ने जलाई रावण की लंका
महायज्ञ में चल रही रामलीला में रविवार रात्रि सीताजी खोज, भगवान श्रीराम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, अशोक वाटिका में रावण सीता संवाद, लंका दहन सहित अन्य लीलाओं का मंचन किया गया।

नानी बाई का मायरे में हुई भक्ति रस की बरसात
महायज्ञ में रामप्रसादजी महाराज जौधपुर द्वारा सुनाये जा रहे नानी बाई का मायरा में भक्ति रस की जमकर बरसात हुई। मायरे में महाराज द्वारा सुनाये गये भजन दर्शन दो धनश्याम, मोरी अखियां प्यासी रै व गाड़ी में बिठाले बाबा जानों है नगर अंजार सहित अन्य भजनों पर श्रृद्धालु भक्ति रस में डूब गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *