चाकू गोदकर शिक्षक की निर्मम हत्या, पुलिस महकमे में भी मच गया हड़कंप

Share:-


झालावाड़ 4 अप्रैल राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार को झालरापाटन के नजदीक हाडौती भाषा के प्रसिद्ध कवि और शिक्षक शिवचरण सेन “शिवा” की अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी,दिन दहाड़े हुए हत्याकांड से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा ने जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस को आड़े हाथों लिया.कवि शिवचरण सेन की हत्या का पता उनके स्टाफ के लोगों को तब लगा जब वे गिरधरपुरा स्कूल से वापस लौट रहे थे, स्टाफ के लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, कवि और शिक्षक शिवचरण सेन शिवा की हत्या की खबर शहर में आग की तरह फैली और अस्पताल में उनके प्रशंसक और शिक्षक समुदाय के दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई । हाडौती भाषा के प्रसिद्ध कवि शिवचरण सेन की हत्या से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में जुट गई, मामले की जानकारी मिलते ही एस पी रिचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा और देवेंद्र सिंह के साथ डीएसपी ब्रजमोहन मीणा और कई थाना अधिकारी घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की लेकिन फिलहाल सारे मामले में हत्या की कोई वजह का खुलासा नहीं हो पाया है ।

सारे मामले की जानकारी मिलने के बाद झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और झालावाड़ जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस को आड़े हाथों लिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में आए दिन चोरी लूट हत्या डकैती जैसे अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है उन्होंने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्यारे मृतक शिक्षक की बाइक लेकर फरार हुए हैं, फिलहाल पुलिस मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है और हत्यारों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *