नकबजनी व फायरिंग के तीन आरोपी दबोचे सभी बदमाश बावरिया गैंग से जुड़े हुए

Share:-


नीमराना, 3 अप्रैल : शाहजहापुर थाना इलाके के गांव गावली में गत दिनों नकबजनी व फायरिंग की घटना में शामिल नकबजनी में शामिल शातिर बावरिया गैंग के तीन जनो को रविवार देर शाम को गिरफ्तार किया। महावीर सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त नीमराना ने बताया कि 23 फरवरी 23 को परिवादी हरिओम सिंह (46) पुत्र लक्खी सिंह निवासी गावली थाना शाहजहापुर जिला अलवर ने रिपोर्ट पेश की थी कि दिनाक 22 फरवरी 2023 रात्रि 1 बजे से 2:30 बजे के करीब मेरे छोटे भाई विष्ण सिंह पुत्र लक्खी सिंह के मकान मे अज्ञात चोर घुसे। जो मकान से 6 तोला के 2 बाजु, 3 तोला की दो पहुंची, 3 तोला बंगड़ी, चार अगूंठी लेडीज की एक अगूंठी विष्णु सिंह की, 2 जोला के झाले, 1 जोड़ी झुमकी, 1:5 तोला एक चेन, 2 तोला एक चैन , रखड़ी 1 तोला, नाक की नथ चादी 500 ग्राम यह सामान लगभग 25 तोला सोने का जेवर व चांदी 500 ग्राम के जेवर चोरी कर ले गए। चोर घर मे थे उसी समय भाई के लडक़े अंकित नीद की खुल गई तो अंकित ने उन्हे पकडऩे की कोशिश की तो चोरो ने गाली चला दी। जो अंकित के बाएं कंधे में लगी व बाई आंख पर चोट पहुंची। इन चोरों ने गांव के देवेन्द्र शर्मा के घर में भी चोरी की थी। उक्त प्रकरण में दौराने अनुसंधान सूरजगढ़ जिला झुंझुनूं में नकबजनी की घटना में गिरफ्तार किए मुलजिमान से पुछताछ कर वारदात का खुलासा किया।

रविवार देर शाम को जिला कारागृह झुंझुनूं से आरोपी संजय (33)पुत्र करण सिंह बावरिया निवासी हंस कॉलोनी फतेहाबाद हाल किरायेदार वार्ड 13 भाट कॉलोनी शिव मन्दिर के पास सिवानी थाना सिवानी जिला भिवानी हरियाणा, अर्जुन पुत्र सहदेव उर्फ गंजा बावरिया निवासी वार्ड न 10 सिवानी थाना भिवानी जिला सिवानी हरियाणा को तथा उप कारागृह खेतड़ी से 3 मुलजिम रामकुमार उर्फ रामू (38) पुत्र रमेशचंद बावरिया निवासी जेल के पास बहरोड़ पुलिस थाना बहरोड़ जिला अलवर हाल निवासी जाजरू गढ़ा कॉलोनी बल्लभगढ़ पुलिस थाना सीकरी हरियाणा को गिरफ्तार किया।
जिनसे प्रकरण हाजा मे व अन्य घटनाओं के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *