ग्राम पंचायतों में हाइब्रिड नेपियर घास की लगाई जाएगी प्रदर्शनी

Share:-


जयपुर, 3 अप्रैल (ब्यूरो): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रााजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन (आरएसपीडीएम) के अंतर्गत प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में हाइब्रिड नेपियर घास (बहुवर्षीय चारा फसल) की प्रदर्शनी लगाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
मिशन के अंतर्गत हाइब्रिड नेपियर घास की प्रदर्शनी प्रत्येक ग्राम पंचायत में 0.2 हेक्टेयर भूमि में प्रगतिशील किसानों, विभाग के फार्म, कृषि प्रशिक्षण केन्द्र एवं प्रमुख गौशालाओं में लागाई जाएगी। इसके लिए कृषक कल्याण कोष से 23 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। हाइब्रिड नेपियर घास एक बहुवर्षीय चारा फसल है। इसे हर प्रकार की जलवायु एवं मिट्टी में उगाया जा सकता है। किसानों और पशु पालकों के लिए यह एक बेहतर पशु चारा विकल्प है। बजट में इस संबंध में घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *