वनस्थली की छात्राओं सहित सभी यात्रियों को मिलेगी सुविधा-सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया

Share:-


मदुरई -बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद जौनापुरिया ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

निवाई- स्थानीय बनस्थली रेल्वे स्टेशन पर शनिवार को सांसद सुखवीरसिंह जौनापुरिया व जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने मदुरई -बीकानेर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सांसद सुखवीरसिंह जौनापुरिया ने कहा कि वनस्थली वि़द्यापीठ की छात्राओं के लिए यह सुपरफास्ट टेन प्रमुख सुविधा का साधन रहेगी। उन्होंने कहा कि अब मदुरई -बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के निवाई-वनस्थली स्टेशन पर ठहराव से वनस्थली में पढने वाली छात्राओं सहित सभी यात्रियों के लिए राह आसान होगी। जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागु करके आमजन को लाभांवित किया हैं। उन्होंने कहा कि सांसद जौनापुरिया ने क्षेत्र में अंतिम क्षौर पर बैठे व्यक्ति को भी जन-कल्याणकारी योजना से जोडकर योजना का लाभ दिया हैं। इस दौरान रेल के टहराव करवाने पर सांसद जौनापुरिया का वनस्थली विद्यापीठ के कार्यकर्ता सुरेन्द्रपाल मिश्रा, परसराम शर्मा, धीरजकुमार, रमाकान्त द्विवेदी, विरेन्द्र प्रसाद, जगजीतसिंह चैहान, नीलकान्त पुरोहित, दिप्ती जोशी, दीप किरण, स्मृती त्यागी व कीर्ती पुरोहित के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त करके गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया।

भाजपा नेता मनोज पाटनी व रतनदीप गुर्जर ने बताया कि सांसद सुखवीरसिंह जौनापुरिया ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में शिष्ठाचार भेट कर सुरेली रेल्वे स्टेशन को ब्री ग्रेड स्टेशन में क्रमोन्नत, जोधपुर -भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करवाने सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा की थी। जिसको लेकर मंत्री वैष्णव ने सांसद जौनापुरिया की अभिषंसा पर बनस्थली -रेल्वे स्टेशन पर मदुरई -बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करवाया है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, पंचायत समिति प्रधान रामअवतार लांगडी, भाजपा नेता विष्णु शर्मा, रेलवे विभाग के डीआरएम नरेंद्र शर्मा, भाजपा नेता गणेशसिंह राजावत, अंकुर सालोदिया, राजकुमार करनानी, प्रभु बाडोलिया, डीआर ममता चैधरी, पूर्व प्रधान ममता चैधरी, सुशीला सालोदिया, भाजपा महिला मंडल पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन, चंद्रकला खंडेलवाल, डॉक्टर भूषण सलोदिया, सहायक अभियंता रामगोपाल सेवलिया, मनोज पाटनी, जितेंद्र विजयवर्गीय मुरारीलाल शर्मा, एडवोकेट रमेश शर्मा, शंकरलाल पडियार, राजाराम कसाणा, श्योजीराम फोजी, बाबूलाल मन्डालिया, बद्रीनारायण शर्मा, बुधराम मीणा, रामेश्वर बेनीवाल, पंडित राकेश मिश्रा, मोहन बैरवा जेसीबी, अशोक लांगडी, आसाराम डोई, रेलवे स्टेशन अधीक्षक बंसीलाल बैरवा, स्टेशन प्रभारी अशोक मीणा व आरपीएस सब इंस्पेक्टर निधिकांत तिवाडी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं रेलवे अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *