जैको चवंदो झूलेलाल, तहिंजा थिंदा बेड़ा पार.. ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव शुरू, शोभायात्रा निकाली

Share:-


जोधपुर। सिंधी समाज के आराध्य इष्टदेव भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस चेटीचंड पर्व गुरुवार को सूर्यनगरी में धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही आज से तीन दिवसीय महोत्सव भी शुरू हो गए जिसके तहत कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सोजती गेट, रातानाडा, बासनी, सरदारपुरा, रसाला रोड, शक्ति नगर, हेमू कालानी चौराहा सहित कई झूलेलाल मंदिरों में ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर शाम को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड झूलेलाल महल में सुबह ध्वजारोहण के साथ मेले का आगाज हुआ। यहां से धर्मध्वजा यात्रा निकाली गई जो सिंधु नामदेव महल पहुंची। यहां पर भी ध्वजा चढ़ाई गई। उसके बाद 16 सेक्टर पूज्य सिंधी पंचायत भवन में ध्वजा चढ़ाई गई। शाम को सिंधु नामदेव महल से मुख्य मेला संयोजक राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी, इंद्र कुमार टहिलियानी, प्रभु ठारवानी, पूनम मोतियानी, पंडित संजय शर्मा, विनोद शर्मा, पार्षद पायल जान्यानी, सुनील, राजू संभवानी, नरेंद्र फितानी, बाबा शंकर दास, वासुमल लालवानी, अशोक छुगानी व समाज अधिकारियों की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली गई। तीन दिवसीय आयोजन के तहत सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे नामदेव महल में होगा जिसमें विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रतापनगर स्थित सिन्धी धर्मशाला में अध्यक्ष अशोक मूलचंदानी, महासचिव प्रदीप वरदानी एवं पंचायत समिति सदस्यों द्वारा आरती के बाद भंडारा आयोजित किया गया। सोजती गेट प्राचीन झूलेलाल मंदिर में बाबा जयरामदास, भगवान मुर्जानी के सान्निध्य में जयकारों से ध्वजा, नारियल, मिठाई चढ़ाकर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि राजस्थान पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोलंकी, महापौर उत्तर कुंती परिहार, शहर विधायक मनीषा पंवार, महाधिवक्ता अनिल जोशी, पार्षद राजकुमार आसुदानी, विशनदास माखिजानी, राम देवानी, हरीश अयानी, राजकुमार कुंदनानी, राम चांदवानी, पंडित राजा शर्मा, अन्नु भोजवानी, राजेश भेरवानी आदि मौजूद थे।

सरदारपुरा झूलेलाल मण्डली की ओर से नौवी सी रोड स्थित झूलेलाल मंदिर में तीन दिवसीय मेला आज सुबह झंडारोहण के साथ शुरू हुआ। यहां शाम को पूज्य बहिराना साहिब व शोभायात्रा आयोजित की गई। शोभायात्रा सी रोड, सत्संग भवन, केसी लोन, सरदारपुरा बी रोड, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट, एमजीएच रोड, पुरी तिराहा, स्टेशन रोड, जालोरी गेट, प्रथम ए रोड होते हुए गुरु संगत दरबार (हेमू कॉलोनी चौराहा) पर संपन्न हुई। वहीं रातानाडा सिंधी धर्मशाला सुभाष चौक में भी सुबह ध्वजारोहण के बाद ज्योत प्रज्वलित की गई। शाम को पूज्य बहिराना साहिब के बाद शोभायात्रा निकाली गई। शक्तिनगर महामंदिर स्थित झूलेलाल मंदिर में झंडारोहण के बाद दोपहर में आम भंडारा किया गया। शाम छह बजे बहिराणा साहिब का आयोजन हुआ। इसी प्रकार मधुबन बासनी में सुबह ध्वजारोहण के बाद हाथ प्रसादी व लंगर हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *