प्रधानमंत्री मोदी के लिए आखिर ये क्या बोल गए अशोक गहलोत
10th November 2018 · 0 Comments
जयपुर/नई दिल्ली। नोटबंदी की दूसरी वर्षगांठ पर कांग्रेस ने देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए। इस दौरान दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पार्टी महसचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने गिरफ्तारी भी दी।इस मौके पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के महासचिव अशोक गहलोत ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि दूसरों को 76 साल मिले हैं, मुझे सिर्फ 50 दिन दीजिए। मैं बताऊंगा कि किस तरह नक्सलवाद-आतंकवाद खत्म होगा, नकली नोट और कालाधन समाप्त होगा। अब प्रधानमंत्री देशवासियों को बताएं कि नोटबंदी के क्या-क्या फायदे हुए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। कहना चाहिए कि नए-नए प्रधानमंत्री बने थे, इसलिए उनकी समझ में कुछ नहीं आया और उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया। गहलोत के इस बयान से कई भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।
By webpruthvi
Readers Comments (0)
Comments are closed.