MP में बिछेगी रामदेव के लिए लाल कालीन, राज्य सरकार बेचेगी पतंजलि के उत्पाद
17th September 2016 · 0 Comments
भोपाल। अब तक दाल, चावल , चीनी और केरोसिन तेल ही सरकारी राशन की दुकानों पर मिलता था लेकिन मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब पतंजलि के उत्पाद भी इन दुकानों पर बेचेगी।
इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (16 सितंबर) ने सहाकारिता विभाग के 2 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने के दौरान कही।
चौहान ने कहा कि पतंजलि का उत्पाद बेचने से राशन की दुकानों का भविष्य बदल सकता है और वो लाभ कमा सकते हैं।
करेंगे पतंजलि से संपर्क
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सहकारिता राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) विश्वास सारंग ने कहा कि वो जल्द ही इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने के लिए जल्द ही पतंजलि से संपर्क करेंगे।
सारंग ने कहा कि हम राशन की दुकानों को बहु – उपयोगिता की दुकानों में तब्दील करना चाहते हैं। 51 जिलों में 16,500 दुकानें हैं। कई सहकारी समितियां भी हैं जो पतंजलि के उत्पाद बेच सकती है।
बता दें कि देश में मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य होगा जो इस तरह से रामदेव के लिए लाल कालीन बिछा रहा है और पतंजलि के उत्पाद सरकारी दुकानों पर बेचेगा।
By webpruthvi
Readers Comments (0)
Comments are closed.