अकेले रहने वालों के लिए खास हैं ये वेबसाइट्स, एक क्लिक में हो जाते हैं काम
27th May 2016 · 0 Comments
गैजेट डेस्क। आप भी अकेले रहते हैं और कपड़े धोने से लेकर गौसरी या सब्जी खरीदने जैसे कामों में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते? तो हम आपको बता रहे हैं ऐसी वेबसाइट्स के बारे में जो एक क्लिक पर खाना से लेकर घर की सफाई और शॉपिंग जैसे आपके कई काम घंटों में निपटा देती हैं। ये वेबसाइट ब्यूटी से लेकर लिकर और फूड घर बैठे प्रोवाइड कराती हैं। ये हैं 10 यूजफुल वेबसाइट्स…
1. वेबसाइट का नाम- Picmylaundry
क्या करती है साइट- ये वेबसाइट लॉन्ड्री और ड्रायक्लीनिंग करवाती है।
कैसे मिलती है सर्विस- आपके घर से कपड़े पिक कर के, धो कर आपके घर छोड़ जाती है। फिलहाल ये सर्विस दिल्ली NCR में उपलब्ध है।
कितने टाइम में है उपलब्ध- कंपनी 48 घंटों (2 दिन) के अंदर कपड़े पिक अप करने से लेकर काम पूरा करके कपड़े घर पर छोड़ जाने का काम करती है।
क्या होगी कॉस्ट-
वॉश और फोल्ड करने का 50 रुपए
वॉश और प्रेस करने का 75 रुपए
प्रीमियम लॉन्ड्री चार्ज 120 रुपए
ड्राय क्लीनिंग- 70 रुपए (सभी में टैक्स भी जुड़ता है।)
वॉश और फोल्ड करने का 50 रुपए
वॉश और प्रेस करने का 75 रुपए
प्रीमियम लॉन्ड्री चार्ज 120 रुपए
ड्राय क्लीनिंग- 70 रुपए (सभी में टैक्स भी जुड़ता है।)
By webpruthvi
Readers Comments (0)
Comments are closed.